Himachal Chintpurni Shrine : मोदी सरकार ने दी चिंतपूर्णी मंदिर के लिए 56 करोड़ 26 लाख रुपये की मंज़ूरी: अनुराग सिंह ठाकुर
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद स्कीम के अन्तर्गत मंदिर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए दी स्वीकृति
नवरात्रि के पावन अवसर पर देवभूमि को मिली बड़ी सौग़ात
बाबूशाही नेटवर्क
नई दिल्ली, 2 अप्रैल 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रसाद स्कीम के अन्तर्गत चिंतपूर्णी मंदिर के लिए 56 करोड़ 26 लाख रुपये की मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र शेखावत जी का आभार प्रकट किया है।
पर्यटन मंत्रालय "तीर्थयात्रा पुनरुद्धार और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान" (प्रसाद) के तहत चिन्हित तीर्थ स्थलों पर पर्यटन अवसंरचना के विकास के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदा ही हिमाचल को अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल के विकास को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में उन्होंने कभी कोई कमी नहीं रखी। यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि देवभूमि हिमाचल के प्रति अपने आगाध प्रेम व श्रद्धा के चलते PM मोदी के निर्देशानुसार केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विश्वप्रसिद्ध चिंतपूर्णी माता मंदिर के लिए 56 करोड़ 26 लाख रुपये की मंज़ूरी की है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद स्कीम के अन्तर्गत मंदिर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल ₹ 5626.29 लाख रुपयों की मंज़ूरी दी है। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय द्वारा चिह्नित स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकारों को केंद्रीय वित्तीय सहायता (CFA) प्रदान की जाती है। यह मंज़ूरी चिंतपूर्णी मंदिर क्षेत्र में अनय वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएँ देने, मंदिर क्षेत्र के विकास व पर्यटन को बढ़ावा देने में अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। मैं इस मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री व केंद्रीय पर्यटन मंत्री का आभार प्रकट करता हूँ”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ नवरात्रि के पावन अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा देवभूमि को दी गई यह बड़ी सौग़ात हम सब को हर्षित करने वाली है। विकास के साथ विरासत को सहेजने की मोदी सरकार की नीति महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय/वैश्विक तीर्थ और विरासत स्थलों का कायाकल्प एवं आध्यात्मिक संवर्द्धन के लिए प्रसाद योजना काफ़ी प्रभावी सिद्ध हो रही है। चिंतपूर्णी मंदिर क्षेत्र के लिए 56 करोड़ 26 लाख रुपये की मंज़ूरी अवसंरचनात्मक कमियों को दूर करने, तंत्र को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ रोज़गार बढ़ाने, स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, व्यंजन इत्यादि को बढ़ावा देने में काफ़ी मददगार सिद्ध होगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →