Liquor Rates Increased in Himachal: हिमाचल प्रदेश में महंगी हुई अंग्रेजी शराब, 200 रुपये तक बढ़े दाम; रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 03 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश में अंग्रेजी शराब के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने प्रति बोतल शराब के दाम में 200 रुपये तक की वृद्धि कर दी है। इससे शराब के शौकीनों को झटका लगा है।
कर एवं आबकारी विभाग ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नई कीमतें जारी की हैं। इस साल सरकार ने मिनिमम सेल प्राइस (MSP) से वापस मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) प्रणाली को लागू कर दिया है, जिससे अब शराब ठेकेदार अपने मुनाफे को खुद निर्धारित नहीं कर सकेंगे।
पिछले साल, सरकार ने देश में निर्मित अंग्रेजी शराब को दो श्रेणियों—लो ब्रांड और हाई ब्रांड—में बांटा था। लो ब्रांड की शराब पर 15% और हाई ब्रांड पर 30% तक लाभांश तय किया गया था। लो ब्रांड में 500 रुपये तक की शराब शामिल थी, जबकि इससे अधिक कीमत वाली शराब को हाई ब्रांड में रखा गया था।
हालांकि, इस साल लागू किए गए एमआरपी पहले के 15% और 30% लाभांश से भी अधिक हो गए हैं। शराब ठेकों की नीलामी में बेस प्राइज बढ़ने के चलते सरकार को एक साल बाद ही एमएसपी से एमआरपी प्रणाली पर लौटना पड़ा है।
2024-25 में चंडीगढ़ की तर्ज पर किया गया था बदलाव
वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की तरह शराब बिक्री करने का निर्णय लिया था। इस नीति के तहत शराब की बोतलों पर एमआरपी की बजाय एमएसपी लिखी गई थी, जिससे कारोबारी अपनी मर्जी से मुनाफा जोड़कर कीमत तय कर सकते थे।
सरकार ने यह नीति पड़ोसी राज्यों से प्रतिस्पर्धा और अवैध शराब पर नियंत्रण के उद्देश्य से अपनाई थी, क्योंकि वहां शराब की खपत हिमाचल से अधिक है। हालांकि, हिमाचल में अधिक बेस प्राइज पर ठेके बिकने के कारण सरकार को पुनः एमआरपी प्रणाली अपनानी पड़ी।
पिछले वित्त वर्ष में कर एवं आबकारी विभाग को करीब 2,600 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि इस साल का लक्ष्य 2,800 करोड़ रुपये रखा गया है।
शराब ठेकों पर रेट लिस्ट अनिवार्य, अफसरों के नंबर भी होंगे उपलब्ध
सरकार ने सभी शराब ठेकों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र के कर एवं आबकारी निरीक्षक का फोन नंबर भी रेट लिस्ट पर दर्ज करना होगा। यदि कोई शराब विक्रेता एमआरपी से अधिक कीमत वसूलता है, तो ग्राहक सीधे अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं।
नई शराब दरें (2025)
नई नीति के तहत, सरकार शराब बिक्री को अधिक पारदर्शी बनाने और उपभोक्ताओं को उचित दरों पर शराब उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
शराब का ब्रांड एमएसपी 2024 एमआरपी 2025
ब्लैक डॉग 1254 1750
100 पाईपर 1228। 1650
ब्लैंडर प्राइड 856 1025
8 पीएम प्रीमियम ब्लैक 551 715
रॉयल चैलेंज 560 725
ऑल सीजन 560 725
ऑफिसर च्वाइस 432 535
रॉयल स्टैग 650 750
(SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →