पानी की बर्बादी रोकने के लिए नगर निगम चंडीगढ़ हुआ सख्त
सुबह के समय के लिए जारी किया विशेष ड्यूटी रोस्टर
15 अप्रैल से 30 जून तक रोज़ सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक चलेगा चेकिंग अभियान
रमेश गोयत
चंडीगढ़,13 अप्रैल। गर्मियों में पीने योग्य पानी की बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से, नगर निगम चंडीगढ़ ने 15 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक विशेष निगरानी अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान के तहत विभिन्न इंजीनियरिंग और हॉर्टिकल्चर विभागों के अधीक्षण अभियंताओं व जूनियर इंजीनियरों की टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करेंगी। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान की निगरानी कार्यकारी अभियंता अमित शर्मा (फोन: 98725-11238) द्वारा की जाएगी। साथ ही, कंट्रोल रूम सेक्टर 15-डी में स्थापित किया गया है, जिससे आपातकालीन स्थिति में संपर्क किया जा सकेगा (फोन: 2548200)।
नगर निगम के 18 से अधिक सब डिवीजनों से एसडीओ और जेई की टीमें गठित की गई हैं जो शहर के 56 से अधिक सेक्टरों, गांवों और कॉलोनियों जैसे कुम्हार कॉलोनी, धनास, मलोया, माखनमाजरा, बीहलाना, डडूमाजरा, कजहेड़ी, किशनगढ़, रायपुर कलां, मौली जागरण आदि क्षेत्रों में जल के दुरुपयोग की जांच करेंगी।
मुख्य बिंदु:
टीमें प्रतिदिन ड्यूटी पर रहेंगी और उनके द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट सुबह 11:00 बजे तक ईई, एमसीपीएच डिवीजन-3 को सौंपी जाएगी।
पानी के दुरुपयोग से संबंधित जब्त सामग्री का रिकॉर्ड संबंधित एसडीओ द्वारा रखा जाएगा और उपभोक्ताओं को ज़ब्ती रसीद दी जाएगी।
एक आपातकालीन वाहन भी उपलब्ध रहेगा जो कंट्रोल रूम सेक्टर 15 के अधीन रहेगा।
निगरानी के दौरान यदि किसी उपभोक्ता द्वारा पानी का दुरुपयोग पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकतानुसार सामग्री जब्त की जा सकती है।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल संरक्षण को प्राथमिकता दें और अनावश्यक पानी की बर्बादी से बचें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →