Himachal News: पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को जान से मारने-अगवा करने की धमकी; बंगाणा पुलिस थाना में शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
बाबूशाही ब्यूरो
ऊना, 14 अप्रैल 2025 : जिला ऊना से पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र निवासी अलीगढ़ (यूपी) बताते हुए पूर्व मंत्री से फिरौती की मांग की है।
डिमांड पूरी न करने पर पूर्व मंत्री को जान से मारने व अगवा करने के साथ-साथ गंभीर परिणाम भुगताने की धमकी दी गई है। पूर्व मंत्री ने बंगाणा पुलिस थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायत एसपी ऊना को भी दी गई है। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शिकायत में बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र निवासी अलीगढ़ बताया।
उक्त व्यक्ति ने उनसे सीधे ही फिरौती की मांग कर दी और कहा कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो जान से मार देंगे और अगवा भी कर सकते हैं। उक्त नंबर ट्रू कॉलर पर चैक किया गया, तो उसमें फोन करने वाले का नाम इरफान खान दिखाई दे रहा है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →