पीएम आगमन पर पंचकूला-यमुनानगर हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
रमेश गोयत
पंचकूला,13 अप्रैल। यमुनानगर में 14 अप्रेल को प्रधानमंत्री के आगमन एवं कार्यक्रम के दृष्टिगत यमुनानगर पुलिस द्वारा पंचकूला-यमुनानगर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इस संदर्भ में पंचकूला पुलिस आम नागरिकों, विशेषकर भारी वाहन चालकों जिसमे पंचकूला, बद्दी, मोहाली व चंडीगढ़ ट्रक यूनियन प्रधानों व ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को सूचित करती है कि 14 अप्रैल को पंचकूला से यमुनानगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों (जैसे ट्रक, ट्रॉला, कंटेनर आदि) को इस मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
पंचकूला सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने भारी वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें की सलाह दी, ताकि उन्हें अनावश्यक असुविधा न हो तथा कानून व्यवस्था और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस दौरान पंचकूला पुलिस की ओर से विभिन्न चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
पंचकूला पुलिस आम जनता से सहयोग की अपेक्षा करती है और आग्रह करती है कि यात्रा से पूर्व अपने मार्ग की योजना बनाएं और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
14 मार्च सोमवार को गांव कैल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली में आएंगे। रैली में पहुंचने वाले वाहनों की रास्ते और पार्किंग को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। रैली में आने वाले वाहनों को ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े, उसके लिए जिला वार रास्ता और पार्किंग स्थल मैप में दर्शाया गया है और एडवाइजरी जारी की गई है।
1. कैथल, पेहोवा, इस्माईलाबाद, थानेसर, बबैन, शाहाबाद से आने वाले वाहन अधोया, थाना छप्पर होते हुए आएंगे और अपने वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर-2 में पार्क करेंगे
2. अंबाला व पंचकूला की तरफ से आने वाले वाहन अपने वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर-2 में पार्क करेंगे
3. पानीपत, करनाल और लाडवा से आने वाले वाहन रादौर की तरफ से आएंगे और अपने वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर -4 में पार्क करेंगे
4. पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत और समालखा से आने वाले वाहन सिवाह (पानीपत), शामली, थानाभवन, सहारनपुर, सरसावा होते हुए यमुनानगर आएंगे और अपने वाहनों को बाईं तरफ की पार्किंग नंबर-4 में पार्क करेंगे
5. सहारनपुर, प्रताप नगर, छछरौली, व्यासपुर, नारायणगढ़, जगाधरी व यमुनानगर से आने वाले वाहन अपने वाहनों को दाहिनी तरफ की पार्किंग नंबर-3 में पार्क करेंगे। रैली में पहुचने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →