तरन तारन में खुलेआम नशा बेचते युवकों की वीडियो हुई वायरल
वायरल वीडियो थाना भिखीविंड के अंतर्गत गांव कलसिया कलां की बताई जा रही
बाबूशाही ब्यूरो, 15 जनवरी 2025
तरनतारण (पंजाब) : पंजाब सरकार ने नशा खत्म करने के लिए पुलिस को नशा तस्करों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस की तरफ से नशा तस्करी करने वाले लोगों को पकड़कर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बावजूद नशा खुलेआम बिक रहा हैं।
मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक खुलेआम ड्रग्स बेच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशा बेचने वाले युवकों की वायरल हो रही वीडियो थाना भिखीविंड के अंतर्गत आते गांव कलसिया कलां की बताई जा रही हैं। जिसमें खुलेआम कुछ युवक शमशान घाट में नशा बेच रहे हैं और एक लड़का उनका वीडियो बना रहा हैं। जिसमें वह कह रहा है कि देखो यह युवक हमारे गांव में कैसे ड्रग्स बेच रहे हैं और वीडियो बनाने वाला व्यक्ति यह कह रहा है कि देखो यह लड़का गांव मक्खी कला से हमारे गांव में ड्रग्स बेचने आया हैं।
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में थाना प्रभारी भिखीविंड मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि इस वीडियो में खुलेआम नशा बेच रही युवकों की पहचान की जा रही हैं और वायरल वीडियो के संबंध में मामला दर्ज कर जल्दी ही नशा बेचने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →