सिरसा: पूर्व सरपंच बजरंग को ग्राम पंचायत फंड गबन के आरोप में गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 15 जनवरी।
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) की हिसार टीम ने ग्राम पंचायत चाडीवाल, सिरसा के पूर्व सरपंच बजरंग को ग्राम पंचायत विकास फंड में ₹20,24,000 की गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गबन 2012-14 के बीच तत्कालीन ग्राम सचिव राजकुमार के साथ मिलीभगत करके किया गया था।
ए.सी.बी. द्वारा इस मामले में जांच की गई, जिसके बाद मुकदमा क्रमांक 14 दिनांक 28.12.2021 को भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120-बी और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(1)(सी) सहपठित 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच पूरी होने के बाद आरोपी पूर्व सरपंच बजरंग को 14 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया।
ए.सी.बी. की अपील
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम करने के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर दें।
सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →