किसान आंदोलन: एकता है- सिर जुड़े हैं..! अब किसान एकजुट होकर आंदोलन लड़ेंगे
एकजुट हो गए हैं किसान...अब 18 जनवरी को होगा बड़े आंदोलन का फैसला
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 13 जनवरी 2024 - संयुक्त किसान मोर्चा भारत और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के बीच आज हुई अहम बैठक में किसान नेता एकजुट हुए हैं। किसान अगली लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। यह जानकारी किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां और सरवन सिंह पंधेर ने दी। उन्होंने कहा कि दोनों मंचों की अगली बैठक 18 जनवरी को होगी। उन्होंने कहा कि आज बातचीत अच्छे माहौल में हुई और ये बैठकें भविष्य में भी जानकारीपूर्ण रहेंगी। किसान नेता उग्राहां ने कहा कि हम अकेले लड़कर नहीं जीत सकते, जनता के समर्थन से ही जीतेंगे। उन्होंने कहा कि अगली बैठक 18 जनवरी को होगी। पंधेर और उग्राहन ने कहा कि संगठनों का कोई भी नेता कभी भी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →