रामबन में भारी बारिश और बाढ़ का कहर: तीन की मौत, 100 से अधिक लोगों का रेस्क्यू
बाबूशाही ब्यूरो
श्रीनगर, 20 अप्रैल – जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह ने जानकारी दी कि इस प्राकृतिक आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, अब तक 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू किया जा चुका है।
एसएसपी कुलबीर सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात से रामबन में भारी बारिश जारी है, जिससे अचानक बाढ़ और बादल फटने जैसी स्थिति बन गई। बागना इलाके में एक घर के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दो होटल, कई दुकानें और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया है।
उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मौसम की स्थिति में सुधार होते ही बहाली का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इस बीच, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि रामबन क्षेत्र में रातभर भारी ओलावृष्टि, तेज हवाएं और भूस्खलन हुए। उन्होंने कहा कि “रामबन शहर के आसपास के कई इलाकों में नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है और दुर्भाग्य से 3 लोगों की जान गई है।”
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के श्रीनगर विंग ने आज के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दोपहर से शाम तक जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी, गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
हालांकि, फिलहाल कश्मीर घाटी में मौसम शुष्क है और धूप खिली हुई है, लेकिन लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
प्रशासन अलर्ट पर
प्रशासन की ओर से प्रभावित इलाकों में टीमों को तैनात कर दिया गया है और राहत शिविरों की व्यवस्था की जा रही है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →