Himachal News: कुल्लू के बंजार में बस हादसा, 50 लोग थे सवार, देखें विस्तार
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 05 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल में एक निजी बस हादसे का शिकार हुई हो गई। इस हादसे में बस सड़क से नीचे लुढ़क गई और चार से पांच लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के बंजार की तीर्थंन घाटी के बाड़ीरोपा के पास यह घटना हुई है। बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। सुबह 8 बजे के आसपास यह हादसा हुआ.
बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 सवारियां थी और सभी सुरक्षित हैं। चार से पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।
बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि निजी बस के दुर्घटना ग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित है। किसी भी प्रकार के जान - माल का नुक़सान नहीं हुआ है. कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →