Himachal Pradesh: लाहुल-स्पीति और कांगड़ा में तीन डूबे; चंद्रा नदी में समाए दो पर्यटक, हरिपुर में खड्ड में डूबने से किशोर की गई जान
बाबूशाही ब्यूरो
केलांग (लाहौल स्पीति), 07 अप्रैल 2025 : जिला लाहुल स्पीति के सिस्सू में चंद्रा नदी में झारखंड के दो पर्यटक डूब गए। एक का शव बरामद हुआ है, जबकि दूसरा अभी लापता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। यह घटना रविवार दोपहर के समय की है।
डीएसपी केलांग राजकुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम केलांग में 108 हेल्पलाइन से दो व्यक्तियों के नदी में डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी, तुरंत रेस्क्यू टीमें गठित की और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। डीएसपी ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च आपरेशन शुरू किया।
जिस स्थान पर उपरोक्त गवाह ने जहां व्यक्ति को डूबते हुए देखा था, वहीं से सर्च आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान मौका से 100 मीटर दूर एक शव बरामद हुआ, जिसके पास से एक एटीएम कार्ड मिला है। जांच के उपरांत उसकी पहचान 19 वर्षीय अमर कुमार पुत्र संजय साहू निवासी झारखंड के रूप में हुई। दूसरे व्यक्ति का नाम सामर्थ निवासी झारखंड मालूम हुआ है, जो अमर कुमार का दोस्त है।
डीएसपी ने बताया कि बरामद व्यक्ति के शव को तुरंत अस्पताल भेजा गया है। उपरोक्त व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं, दूसरे व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है। रेस्क्यू आपरेशन रात होने तक जारी रहा।
बंगोली में गहरे पानी ने बनाया काल का ग्रास
हरिपुर। पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के अंतर्गत बंगोली के साथ लगती बनेर खड्ड में एक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। किशोर की पहचान रोशित पुत्र रमेश चंद आयु 17 वर्ष निवासी बंगोली के रूप में हुई है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →