JEE Mains Result Out : जेईई मेन्स सेशन 2 रिजल्ट घोषित; ओमप्रकाश बेहरा ऑल इंडिया टॉपर, जानें किस राज्य के कितने टॉपर्स
24 को 100 पर्सेंटाइल, राजस्थान से सबसे ज्यादा सात छात्रों ने मारी बाजी
बाबूशाही ब्यूरो, 20 अप्रैल 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके साथ ही एग्जाम की फाइनल आंसर की और जेईई एडवांस्ड के लिए कट-ऑफ भी जारी किए गए हैं।
इस बार ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया टॉप करते हुए एआईआर-1 हासिल की है। जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सबसे ज्यादा सात स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं। इनके अलावा तीन-तीन स्टूडेंट्स महाराष्ट्र, तेलंगाना और यूपी, दो-दो पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के हैं। एक-एक कर्नाटक और आंध्र का है।
जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 एग्जाम के लिए कुल 10,61,840 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 9,92,350 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। दोनों सेशन्स को मिलाकर कुल 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। इनमें से 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 24 छात्रों में से 21 सामान्य कैटेगरी से हैं, जबकि ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और एससी कैटेगरी से एक-एक छात्र को यह स्कोर मिला है।
पहले सेशन (जनवरी) में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था, यानी इस बार टॉपर्स की संख्या बढ़ी है। रिजल्ट में कोटा कोचिंग के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। इस उपलब्धि के बाद ओमप्रकाश ने कहा कि कोटा में कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों बेस्ट हैं।
ओमप्रकाश ने जनवरी सेशन में भी परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थे। एनटीए ने टॉप 2.5 लाख कैंडीडेट्स को जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →