Himachal News: चिट्टा तस्करों की Property पर चलेगा बुलडोजर, निशानदेही के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयार की लिस्ट
बाबूशाही ब्यूरो
बिलासपुर, 02 अप्रैल 2025 : बिलासपुर में चिट्टा तस्करों की संपत्ति की निशानदेही होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जिला के तीन दर्जन ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है, जो कि चिट्टा तस्करी में लगातार संलिप्त पाए गए हैं।
इस सूची को पुलिस प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन को भेजा गया है। जिला प्रशासन को पुलिस प्रशासन की ओर से लैंड रेवन्यू एक्ट के तहत आगामी कार्रवाई के लिए लिखा गया है। अब Distt Administration की ओर से इसके लिए आगामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
चिट्टा तस्करों की संपत्ति में अगर कहीं पर अतिक्रमण पाया जाता है, तो इनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा। अतिक्रमण को हटाया जाएगा। बिलासपुर पुलिस की ओर से चिट्टा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। पुलिस प्रशासन की मानें, तो जिला प्रशासन की ओर से यह देखा जाएगा कि चिट्टा तस्करी में संलिप्त लोगों द्वारा अतिक्रमण तो नहीं किया गया है।
बाकायदा इसके लिए निशानदेही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यदि नियमों की अवहेलना पाई जाती है, तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नियमानुसार संबधित व्यक्ति को नोटिस दिया जाएगा, ताकि समय रहते यह व्यक्ति अपना अतिक्रमण हटा ले। यदि फिर भी यह व्यक्ति अपना अतिक्रमण नहीं हटाता है, तो प्रशासन की ओर से इस अतिक्रमण को गिराया जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से वर्चुअल माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली है। पुलिस प्रशासन भी नशा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। अब नशा माफिया पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →