अनुराग, जयराम और बिंदल का कांग्रेस पर हमला, बोले : यह गारंटी पक्की, कांग्रेस का हिमाचल में निशान नहीं रहेगा
बिलासपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के बिलासपुर कार्यक्रम में भाजपा नेता कांग्रेस और हिमाचल की सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे।
भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि जेपी नड्डा केंद्र में मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। देश में और प्रदेश में लोकसभा चुनाव में एतिहासिक जीत के पीछे आपकी अथक मेहनत रही, जिसका परिणाम यह रहा कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, आपके नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
प्रदेश में रेलवे लाइन, फोर लेन, टनल, पीएम आवास योजना के अंतर्गत 93 हजार घर मिलना यह सब जेपी नड्डा और केंद्र सरकार का हिमाचल के प्रति आपार प्यार का फल स्वरूप है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा जेपी नड्डा ने एम्स की सौगात हिमाचल को दी उसको हिमाचलवासी कभी भुला नहीं पाएगी। अगर पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने इसके पीछे जेपी नड्डा का बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को अलग पहचान दिलाने का काम कर रहे है। आज भी देश में बड़े काम बड़े फैसले का दौर चल रहा है, यह मोदी मैजिक है।
जयराम ने कहा कि हिमाचल में एक मात्र हवा रह गई है जिस पर टैक्स नहीं है, बाकी सब पर टैक्स लग चुका है। पीएम मोदी देश और प्रदेश में हर घर को शौचालय देने बारे संकल्पित हैं और हिमाचल के मुखमंत्री टॉयलेट पर 25 रु का टैक्स लगा रहे हैं, यह संकेत है कि हिमाचल का अगला दौर भयानक होने वाला है। देश भर में इस निर्णय की थू थू हो रही है, सब पूछ रहे है की टैक्स के पीछे क्या सोच है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके नेता झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं और वह बेशर्मी से गारंटी पूरी करने का झूठ बोल रहे हैं। जयराम ने कहा कि एक गारंटी आने वाले समय में पक्की है की कांग्रेस का प्रदेश में नामोनिशान नहीं रहेगा। कांग्रेस सरकार प्रदेश में अपने ही बोझ से गिर जाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र मंत्री बनने पर एवं पीएम मोदी की कैबिनेट में नई जिम्मेदारी के बाद हिमाचल में पहली बार आने पर स्वागत एवं अभिनंदन।
ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा की दूरगामी सोच के कारण हिमाचल को 6 मेडिकल कॉलेज मिले, एम्स मिला जिसमें डॉक्टर नर्स हमारे प्रदेश के बेटा बेटी कार्यरत हो रही है। मोदी सरकार ने बिलासपुर को रेल लाइन दी जिसका निर्माण तेज गति से हो रहा है, जल्द बिलासपुर में रेल प्लेटफार्म होगा।
आज बिलासपुर से कीरतपुर 35 मिनट दूर रह गया था, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर दिया। बिलासपुर के विकास को भाजपा ने पंख लगाए हैं।
ठाकुर ने कांग्रेस को गारंटियों पर भी लपेटा और कहा की कांग्रेस प्रदेश सरकार की एक भी गारंटी भी पूरी नहीं हुई है, एक भी महिला को 1500 रु नहीं मिले, किसानों को लाभ नहीं मिले, ना प्रदेश में गोबर खरीदी गई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने शौचालय की सीट पर भी टैक्स लगा दिया, यह है राहुल गांधी का विकास मॉडल जिसको कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में चला रही है। यह सरकार शौचालय टैक्स वाली सरकार के नाम ने जानी जाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर, महामंत्री संगठन सिद्धार्थन्न, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद हर्ष महाजन, राजीव भारद्वाज, विपिन परमार, सुधीर शर्मा, रणधीर शर्मा, बिक्रम ठाकुर, जेआर कटवाल, राजिंदर गर्ग, सुरेश चंदेल, त्रिलोक जमवाल, राकेश जमवाल, दीपराज कपूर, राजिंदर राणा, लोकिंदर कुमार, उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →