चंडीगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी: महज 3 घंटे में लुटेरा गिरफ्तार, सोने की बालियां और चाकू बरामद
रमेश गोयत
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने एंटी सोशल एलिमेंट्स के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक महिला से सोने की बालियां लूटने वाले आरोपी को महज 3 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू (कमानीदार) भी बरामद किया गया है।
तेजी से हुई कार्रवाई
चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कुंवरदीप कौर, IPS के निर्देशानुसार, एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल और एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की निगरानी में सेक्टर-31 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की।
मामले का विवरण
थाना सेक्टर-31 में एफआईआर नंबर 54, दिनांक 13.03.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 309, 351(2)(3) BNS, 25-54-59 आर्म्स एक्ट और 317(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता स्मृति स्वीटी, निवासी गांव हल्लो माजरा, चंडीगढ़ ने पुलिस को बताया कि उनकी 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी अनुष्का जब ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी गांव हल्लो माजरा के मकान नंबर 699 के पास एक अज्ञात युवक ने उसकी कमर पर चाकू रखकर सोने की बालियां लूट लीं। बच्ची ने बताया कि आरोपी की एक आंख सफेद रंग की थी।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने रोहन उर्फ कन्ना (21 वर्ष) पुत्र नन्हे लाल, निवासी #1688, फेज-1, रामदरबार, चंडीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से कमानीदार चाकू और लूटी गई सोने की बालियां बरामद की गईं। आरोपी के पास हथियार रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था, जिसके चलते आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।
चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन के तहत अपराधी को पकड़ने में महज 3 घंटे का समय लगा। आरोपी पहले भी अपराधों में शामिल हो सकता है, जिसके संबंध में आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने चंडीगढ़ के नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here → Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →0 | 2 | 8 | 3 | 9 | 2 | 6 |