Himachal News: सिरमौर में मिला दुर्लभ अत्यंत जहरीला किंग कोबरा, वाइल्ड लाइफ विंग ने किया रेस्क्यू
नेशनल पार्क में पहली बार दिखा 10 फुट लंबा सांप
बाबूशाही ब्यूरो, 16 मार्च 2025
नाहन। दुनिया का दुर्लभ व अत्यंत जहरीला किंग कोबरा जिला सिरमौर के कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलवाड़ा में वाइल्ड लाइफ विंग द्वारा रेस्क्यू किया गया है। तकरीबन 10 फीट लंबा दुनिया का सबसे जहरीले सांपों में शामिल किंग कोबरा की पुष्टि वाइल्ड लाइफ विंग द्वारा की गई है।
वहीं, वाइल्ड लाइफ विंग के डीएफओ शाहनवाज भट्ट ने बताया कि प्रदेश की बायोडायवर्सिटी में ऐसा किंग कोबरा पहली मर्तबा दिखा है। यह दुनिया की रेयर स्नेक प्रजाति है। नेशनल पार्क के रेंज ऑफिसर सुरेंद्र कुमार, फोरेस्ट गार्ड विंकेश चौहान, वनरक्षक वीरेंद्र शर्मा ने किंग कोबरा को रेस्क्यू किया है। वन अधिकारियों ने बताया कि नेशनल पार्क के साथ लगते रिहायशी घरों के पास किंग कोबरा स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया, जिसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद वन्य प्राणी विभाग की टीम ने किंग कोबरा को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों स्नेक का प्रजनन सीजन चला हुआ है।
नर सांप प्रजनन सीजन में मादा की तलाश में अपने हैबिटेट से बाहर निकलते हैं। शायद इसी के चलते किंग कोबरा भी यहां ट्रेस हुआ है। हालांकि इससे पूर्व भी कोलर जंगलोट में स्थानीय ग्रामीणों ने इस तरह के कोबरा को देखा है, मगर किंग कोबरा की पहचान न हो पाने के कारण यह दुर्लभ प्रजाति उनकी पहुंच से दूर रही।
वाइल्ड लाइफ सिंबलवाड़ा के फोरेस्ट गार्ड विंकेश चौहान ने बताया कि रेस्क्यू किया गया किंग कोबरा का नेचुरल हैबिटेट लगभग आठ किलोमीटर के भीतर होता है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →