कैथल में करोड़ो की ठगी का बड़ा मामला, निवेशकों का हंगामा
बाबूशाही ब्यूरो
कैथल, 16 मार्च। हरियाणा के कैथल जिले में सेकड़ो से अधिक लोगों से करीब करोड़ो रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि "बीट फैक्स (Bitfx-Co)" नामक एक कंपनी ने 25 महीनों में निवेश की गई राशि को दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को फंसाया। शुरू में कुछ निवेशकों को आकर्षक रिटर्न देकर भरोसा बढ़ाया गया, लेकिन बाद में कंपनी के संचालक गुरबाज और सोनू फरार हो गए।
कैसे हुई ठगी?
जानकारी के मुताबिक, बीट फैक्स कंपनी की स्थापना तीन साल पहले गांव जसवंती के रहने वाले गुरबाज और सोनू ने की थी। कंपनी ने पहले पिहोवा और कुरुक्षेत्र में अपने ऑफिस खोले और एजेंटों के जरिए लोगों को यह विश्वास दिलाया कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। निवेशकों को 100% से अधिक रिटर्न का लालच दिया गया। शुरुआती दौर में निवेश पर बेहतर मुनाफा देकर कंपनी ने प्रचार करवाया और अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाया।
गांव में हंगामा, पुलिस से कार्रवाई की मांग
शनिवार को सैकड़ों निवेशक जसवंती गांव पहुंचे और कंपनी के संचालकों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से इंटरपोल जैसी एजेंसियों की मदद लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने अनुमति लेकर धरना समाप्त कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
निवेशकों की दर्दभरी दास्तान
रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी रामेश्वर सिंह ने बताया, "मैंने अपनी पूरी रिटायरमेंट की राशि इस कंपनी में निवेश कर दी थी। शुरू में मुनाफा मिला, लेकिन फिर पैसा देना बंद कर दिया और अब मालिक फरार हो चुके हैं। पूरी जिंदगी की कमाई चली गई।"
वहीं, किसान सुमित कुमार ने कहा, "अपनी जमीन बेचकर इस स्कीम में पैसे लगाए थे। कंपनी ने यकीन दिलाया था कि इससे अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन अब न पैसा बचा और न ही जमीन। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए।"
प्रशासन और सरकार से मदद की अपील
पीड़ित निवेशकों ने हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द गुरबाज और सोनू की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →