चंडीगढ़ में 26 अप्रैल को कम दबाव पर होगी सायंकालीन जलापूर्ति
सेक्टर 39 से 32 तक राइजिंग मेन पाइपलाइन की मरम्मत के चलते रहेगा असर
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 24 अप्रैल 2025:। शहर के कई इलाकों में 26 अप्रैल 2025 को सायंकालीन समय में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। नगर निगम चंडीगढ़ के जल आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सेक्टर 39 के वाटर वर्क्स से सेक्टर 32 तक पानी पहुंचाने वाली 1000 मिमी व्यास की राइजिंग मेन पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए 26 अप्रैल को शटडाउन लिया जाएगा। सक्षम प्राधिकारी ने इस शटडाउन की अनुमति दे दी है।
इस मरम्मत कार्य के चलते सेक्टर 37 और 32 के वाटर वर्क्स से होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी, जिसका असर सेक्टर 20 से 24, 25 से 47, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 और फेज-2, रामदरबार, बापूधाम कॉलोनी (फेज-1), कॉलोनी नंबर-4, मनीमाजरा, अटावा, बधेरी, बुटेरला, पलसोरा, डड्डूमाजरा कॉलोनी और बुड़ैल जैसे क्षेत्रों में देखने को मिलेगा।
26 अप्रैल 2025 को जलापूर्ति का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
सुबह की आपूर्ति: प्रातः 3:30 बजे से 9:00 बजे तक – सामान्य दबाव पर जल आपूर्ति
सायंकालीन आपूर्ति: शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक – कम दबाव पर जल आपूर्ति
जल आपूर्ति विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि के दौरान पानी का उचित उपयोग करें और अनावश्यक जल व्यर्थ न करें। मरम्मत कार्य पूरा होते ही जलापूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →