Himachal News: कालाअंब की केमिकल फैक्टरी में आग, दमकल कर्मचारियों ने दस घंटे कड़ी मशक्कत के बाद काबू की लपटें
बाबूशाही ब्यूरो
नाहन (सिरमौर), 24 अप्रैल 2025 जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली में स्थित केमिकल फैक्टरी में भीषण अग्निकांड होने से लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह आग फैक्टरी के गोदाम के इंधन सेक्शन में लगी थी, जो तेजी से फैल गई। समय रहते दमकल विभाग की कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया।
आग की सूचना मिलते ही कालाअंब फायर चौकी से टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नाहन से भी एक अतिरिक्त फायर टेंडर मौके पर बुलाया गया। करीब दस घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने दो फायर टेंडर और दो जेसीबी की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार तेज हवा के कारण आग बुझाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा।
लीडिंग फायरमैन रमेश कुमार ने बताया कि आग पराली से शुरू हुई थी और यह तेजी से ब्वायलर की ओर बढ़ रही थी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेसीबी से मिट्टी खोदकर दीवार बनाई गई, जिससे आग ब्वायलर तक नहीं पहुंच सकी। यदि ऐसा होता तो पूरी फैक्टरी जलकर राख हो सकती थी। आग में फैक्टरी के स्टोर में रखी पराली और सारा ईंधन जलकर राख हो गया।
शुरुआती अनुमान के मुताबिक फैक्टरी को करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई। इस ऑपरेशन में कालाअंब फायर चौकी से विकास, शिवपाल, कुलदीप सिंह, मनजीत, अरुण तथा नाहन से लीडिंग फायरमैन रोशन अली, तपेंद्र तोमर, नीरज व कंवर सिंह शामिल रहे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →