पलवल में ₹50 करोड़ से अधिक के घोटाले में आठ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 24 अप्रैल 2025
हरियाणा के पलवल जिले में विकास एवं पंचायत विभाग में ₹50 करोड़ से अधिक की सरकारी राशि गबन के मामले में एसीबी फरीदाबाद ने 23 अप्रैल को आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट विशेष अदालत, पलवल में प्रस्तुत की गई है। सभी आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी अब भी लंबित है।
चार्जशीट में राकेश (क्लर्क), सतपाल (खजाना कार्यालय होडल), शमशेर सिंह (सेवानिवृत्त एसओ), विजेंद्र कुमार (सहायक), अनूप कुमार (क्लर्क), विवेक कुमार (स्टेनो), दीपक कुमार (निजी फर्म दीपक मैनपावर) और गौतम (कंप्यूटर ऑपरेटर) के नाम शामिल हैं।
एसीबी जांच में पता चला कि निदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा के मुख्य लेखा अधिकारी की लॉगिन आईडी का दुरुपयोग करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में फर्जी तरीके से बीडीपीओ हसनपुर को भारी भरकम बजट आवंटित किया गया। इस राशि का बड़ा हिस्सा दीपक मैनपावर नामक निजी फर्म को भुगतान किया गया।
अब तक की जांच में करीब ₹4.54 करोड़ की राशि बरामद हो चुकी है। साथ ही आरोपियों द्वारा इस धनराशि से खरीदी गई करोड़ों की संपत्ति का भी खुलासा हुआ है, जिसमें कृषि भूमि, आवासीय प्लॉट व अन्य अचल संपत्तियाँ शामिल हैं। इन संपत्तियों की कुर्की की कार्यवाही अलग से अदालत में चल रही है।
मामले में तेजेन्द्र सिंह (कंप्यूटर ऑपरेटर, डीडीपीओ पलवल) की गिरफ्तारी शेष है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →