राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: हरियाणा में पंचायतों को मिला 368 करोड़ रुपये का तोहफा, 41,591 को पेंशन का लाभ
रमेश गोयत
पंचकूला, 24 अप्रैल — राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में कई बड़ी घोषणाएं कीं। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह के दौरान उन्होंने प्रदेश की पंचायतों को 368 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इस मौके पर 923 परियोजनाओं का उद्घाटन और 413 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने समारोह में 22 जिला परिषदों, 142 पंचायत समितियों और 5388 ग्राम पंचायतों को स्टाम्प ड्यूटी के हिस्से के रूप में 573 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। साथ ही, 511 ग्राम पंचायतों को महिला चैपाल निर्माण हेतु 18.28 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री जागृत ग्राम पुरस्कार योजना’ का शुभारंभ भी किया। इस योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को 51, 31 और 21 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
समारोह में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रदेश के 71 हजार निर्वाचित प्रतिनिधियों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग देने की घोषणा भी की गई। ट्रेनिंग के साथ-साथ प्रतिनिधियों को अन्य राज्यों के मॉडल ग्रामों का अध्ययन भ्रमण भी कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ‘मेरा गांव-मेरी धरोहर’ पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि यह किताब हरियाणा के 22 विशेष गांवों की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विरासत को उजागर करती है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 41,591 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 12.59 करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि पेंशन योजनाओं को अब प्रो-एक्टिव मोड पर लाया गया है, जिससे पात्र नागरिकों को अब कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी समेत कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →