करनाल: आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बहन ने सीएम से मांगा इंसाफ
बाबूशाही ब्यूरो
करनाल, 24 अप्रैल — आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गांव में मातम पसरा रहा और हजारों की संख्या में लोग अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे, लेकिन शहीद की बहन सृष्टि का गुस्सा और दर्द वहां फूट पड़ा। बिलखती हुई सृष्टि ने सीएम का हाथ पकड़कर कहा, “आतंकी ने नाम पूछकर मेरे भाई को गोली मारी। डेढ़ घंटे तक कोई मदद नहीं आई। विनय तब तक जिंदा था। अगर सेना पास होती, तो आज वो हमारे साथ होता।” सृष्टि ने गुस्से में कहा, “आई वांट जस्टिस। मुझे आतंकियों के सिर चाहिए।”
इस दर्दनाक दृश्य को देख मुख्यमंत्री नायब सैनी भी भावुक हो गए। उन्होंने सृष्टि को ढांढस बंधाते हुए कहा, “जिसने तुम्हारे भाई को मारा है, वो मरेगा। हम पीछे नहीं हटेंगे।”
सीएम ने मीडिया से बातचीत में इस आतंकी हमले को “कायरतापूर्ण” करार दिया। उन्होंने कहा, “यह मानवता पर हमला है। जिन्होंने ऐसा किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हम ऐसा उदाहरण पेश करेंगे कि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचेगा।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शहीद विनय नरवाल हरियाणा का गर्व हैं। “भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। हरियाणा सरकार शहीद के परिवार को हरसंभव सहायता देगी।”
शहीद विनय नरवाल की शहादत ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। हर आंख नम है, और हर दिल न्याय की पुकार कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →