चरखी दादरी में CBI का छापा: रिटायर्ड कर्नल 22 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया, अस्पताल को ECHS पैनल में शामिल कराने के बदले मांगी थी रकम
बाबूशाही ब्यूरो
चरखी दादरी, हरियाणा, 24 अप्रैल – बीती रात चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने गुप्त कार्रवाई करते हुए एक रिटायर्ड आर्मी कर्नल को 22 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि यह रिटायर्ड कर्नल एक प्राइवेट अस्पताल को ECHS (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) के पैनल में शामिल कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना CBI को दी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से यह कार्रवाई की गई।
CBI ने रिटायर्ड कर्नल को रंगे हाथ दबोचा
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही रिटायर्ड कर्नल ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, CBI टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। छापेमारी रात करीब 11 बजे के आसपास हुई और इसके बाद आरोपी को चरखी दादरी के बाढड़ा थाना ले जाया गया, जहां फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं
CBI की टीम इस पूरे मामले को लेकर अभी तक सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोली है। पुलिस अधिकारियों ने भी मामला CBI के अधीन होने के चलते टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि दोपहर तक CBI इस पर आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।
ECHS पैनल में शामिल कराना बना रिश्वत का जरिया?
ECHS योजना के तहत पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। इस योजना में शामिल होने के लिए अस्पतालों को रक्षा मंत्रालय द्वारा पैनल में शामिल किया जाता है। आरोपित रिटायर्ड कर्नल इसी प्रक्रिया का फायदा उठाकर अस्पताल से मोटी रकम वसूलने की फिराक में था।
इलाके में चर्चा का विषय बना मामला
बाढड़ा कस्बे में यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि एक पूर्व सैन्य अधिकारी भ्रष्टाचार जैसे कृत्य में लिप्त पाया गया।
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की सक्रियता को दर्शाती है और आने वाले समय में इससे जुड़े और भी खुलासे सामने आ सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →