करनाल: हनीमून पर कश्मीर गए थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, आतंकी हमले में शहीद – “काश स्विट्जरलैंड का वीज़ा लग जाता”
बाबूशाही ब्यूरो
करनाल, 24 अप्रैल — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है। इस हमले में 25 से अधिक पर्यटकों की जान चली गई, जिनमें हरियाणा के करनाल जिले के भुसली गांव निवासी भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। विनय की शहादत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
हनीमून का बदला मंज़िल, हो गया मातम
16 अप्रैल 2025 को विनय की शादी गुरुग्राम की हिमांशी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों ने स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाने का प्लान बनाया, लेकिन वीज़ा न मिलने की वजह से कश्मीर की बैसरन घाटी को चुना – जिसे "मिनी स्विट्जरलैंड" कहा जाता है। मगर किसे पता था कि यह सफर विनय के जीवन का अंतिम पड़ाव बन जाएगा।
"काश उनका वीजा लग जाता..." – दादा का दर्द
विनय के दादा हवा सिंह ने नम आंखों से कहा, “काश उनका स्विट्जरलैंड का वीज़ा लग जाता तो आज हमारा पोता जिंदा होता। वह बहुत होशियार और देशभक्त था। हमें उस पर गर्व है, लेकिन दर्द भी उतना ही गहरा है।”
1 मई को मनाने वाले थे जन्मदिन
विनय का जन्मदिन 1 मई को था। वह हनीमून से लौटने के बाद परिवार और दोस्तों के साथ एक भव्य पार्टी की योजना बना चुके थे। 3 मई को उन्हें कोच्चि में अपनी ड्यूटी फिर से जॉइन करनी थी।
सेना से गहरा नाता, वीरता विरासत में मिली
विनय एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे जो पीढ़ियों से देश की सेवा में जुटा रहा है। उनके दादा बीएसएफ और हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड हैं। परिवार में कई सदस्य सेना और अर्धसैनिक बलों में रह चुके हैं। विनय की प्रारंभिक शिक्षा करनाल के संत कबीर स्कूल में हुई और उन्होंने दिल्ली से बीटेक किया था।
सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
परिवार ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर जवाबी कार्रवाई की मांग की है। हवा सिंह ने कहा, “हमें विनय की शहादत पर गर्व है, लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि सरकार ऐसा जवाब दे कि कोई और परिवार इस पीड़ा से न गुजरे।”
देशभर में ग़म और ग़ुस्से का माहौल
विनय नरवाल की शहादत ने हर भारतीय का दिल छू लिया है। सोशल मीडिया पर लोग #JusticeForVinay ट्रेंड कर रहे हैं और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की अपील कर रहे हैं।
यह सिर्फ एक जवान की शहादत नहीं, एक परिवार की टूटी हुई उम्मीदों और अधूरे सपनों की कहानी है – जो पूरे देश के सीने पर एक टीस की तरह दर्ज हो चुकी है
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →