विदेश भेजने के नाम पर ठगी पर सख्त हुए मंत्री अनिल विज, डीएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 24 अप्रैल — हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने वीरवार को अंबाला स्थित अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में गंभीर रुख अपनाते हुए मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अशोक नगर निवासी व्यक्ति ने शिकायत की कि एक एजेंट ने उसके बेटे को स्लोवाकिया भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपए लिए, फिर राशि वापस करके कनाडा भेजने का झांसा देकर 15 लाख रुपए ले लिए। लेकिन बेटे को न तो विदेश भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए।
एक अन्य मामले में अंबाला कैंट निवासी ने 25 लाख रुपए की ठगी की शिकायत की, जिसमें एजेंट ने विदेश भेजने का वादा कर रकम ऐंठ ली और बाद में पैसे वापस नहीं किए। इन दोनों मामलों में कैबिनेट मंत्री ने डीएसपी कैंट को तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बिजली और जन समस्याओं पर भी लिया संज्ञान
विज के समक्ष बिजली से जुड़ी कई समस्याएं भी आईं। राजेंद्र नगर निवासियों ने बिजली की तारों को कसने और नए पोल लगाने की मांग की, जबकि बाबा बालक नाथ मंदिर के पास रहने वाली महिला ने मीटर जबरन उतारने की शिकायत की। अमन नगर के निवासी ने मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और जांच की मांग रखी। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए।
घरेलू हिंसा और सार्वजनिक सुविधाओं की शिकायतें भी हुईं दर्ज
महेशनगर की एक महिला ने पति द्वारा मारपीट और घर से निकालने की शिकायत की, वहीं सदर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शटरिंग सामग्री और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद की बात कही। राजेंद्र नगर के लोगों ने नए ट्यूबवेल की मांग उठाई, जिस पर मंत्री विज ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को कार्रवाई के निर्देश दिए।
अनिल विज ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →