गांव आत्मनिर्भर भारत की रीढ़, पंचायत प्रतिनिधि लें सामाजिक-आर्थिक विकास का संकल्प: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
रमेश गोयत
पंचकूला, 24 अप्रैल — हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गांव हमारी संस्कृति और आत्मनिर्भर भारत का मूल आधार हैं। जब गांव विकसित होंगे, तभी देश विकसित होगा। मुख्यमंत्री पंचकूला में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
समारोह की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक-आर्थिक मानकों पर गांवों के विकास का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि ‘मेरा गांव, मेरी पंचायत’ पूरे जिले में नंबर एक हो, इसके लिए हर प्रतिनिधि ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करे।
मुख्यमंत्री ने पंचायतों को नशा मुक्त गांव बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने बताया कि नशा कारोबार की सूचना मानस पोर्टल पर गुप्त रूप से दी जा सकती है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सरकार ने पंचायतों के विकास कार्यों के लिए अब तक 3566 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अतिरिक्त ‘गैप फंड’ के तहत पिछली बार 583 करोड़ रुपये पंचायत खातों में डाले गए। उन्होंने बताया कि हर गांव को इंटरनेट, 24 घंटे बिजली, हर घर जल, और आयुष्मान भारत योजना की सुविधा से जोड़ा गया है।
सरकारी योजनाओं का विस्तार गाँव तक:
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 948 ई-लाइब्रेरी, 281 इंडोर जिम, 453 गांवों में स्ट्रीट लाइट, 349 महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए गए हैं और 316 गांवों की फिरनियों को पक्का किया गया है।
100 दिन में 1000 ई-लाइब्रेरी और 1000 महिला केंद्र:
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित 100 दिनों के लक्ष्य में पहले चरण में 1000 गांवों में ई-लाइब्रेरी और 1000 गांवों में महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलने का कार्य शुरू किया गया है। साथ ही, प्रदेश के 2200 तालाबों का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है।
डिजिटल और पारदर्शी पंचायतें:
पंचायत विभाग के आयुक्त डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ग्राम स्वराज की अवधारणा को साकार किया जा रहा है। अब पंचायतें सिर्फ विकास कार्य नहीं, बल्कि सामाजिक बुराइयों को मिटाने में भी भूमिका निभा रही हैं।
उपस्थित गणमान्य:
समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा समेत अनेक मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।
यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि ग्राम उत्थान का संकल्प है — जिसमें गांवों को आत्मनिर्भर, सुरक्षित, शिक्षित और स्वस्थ बनाकर ‘विकसित भारत’ की दिशा में हरियाणा एक कदम आगे बढ़ा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →