चंडीगढ़ में अवैध शराब तस्करी का मामला
चंडीगढ़ यूटी आबकारी एवं कराधान विभाग हुआ अलर्ट
आबकारी विभाग ने 17 बॉटलिंग प्लांट, 26 रेस्तरां/बार और 63 शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 10 जनवरी 2025। चंडीगढ़ के आबकारी एवं कराधान विभाग ने शहर से हो रही अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी और कर नियमों के कड़े अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। चंडीगढ़ से पिछले 2 साल से पड़ोसी राज्यों में अवैध शराब की तस्करी चल रही है। जिसको लेकर रोजाना पड़ोसी राज्यों में चंडीगढ़ फॉर सेल की शराब में पकड़ी जा रही है। पिछले दिनों भी मोहाली में 250 पेटी शराब सेल फॉर चंडीगढ़ को मोहाली पुलिस ने पकड़ा था। पिछले 3 साल में हजारों पेटी अवैध शराब की पड़ोसी राज्यों में पकड़ी जा चुकी है। चंडीगढ़ प्रशासक व चीफ सेक्रेटरी की सख्ती के बाद विभाग ने पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 और जीएसटी अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के तहत विभाग ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए विभिन्न निरीक्षण और प्रवर्तन गतिविधियां संचालित की हैं।
निरीक्षण और प्रवर्तन अभियान
आबकारी विभाग ने हाल ही में 17 बॉटलिंग प्लांट, 26 रेस्तरां/बार और 63 शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। इन निरीक्षणों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि शराब व्यापार से जुड़े सभी हितधारक कानूनी प्रावधानों का पालन कर रहे हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैक-एंड-ट्रेस सिस्टम का सख्त अनुपालन
शराब के उत्पादन और वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, विभाग ने ट्रैक-एंड-ट्रेस प्रणाली को लागू किया है। इस प्रणाली का अनुपालन न करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह प्रणाली शराब व्यापार की रियल-टाइम निगरानी के लिए महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कार्य करती है।
जीएसटी अनुपालन में सख्ती
जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत करदाताओं की गतिविधियों पर नियमित निगरानी जारी है। शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 को, विभाग ने जीएसटी नियमों का पालन न करने पर 5 कार्यक्रम आयोजकों पर कार्रवाई की।
हितधारकों के साथ संवाद
विभाग ने विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकें आयोजित कर उन्हें आबकारी और जीएसटी मानदंडों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार का उल्लंघन गंभीर परिणाम लेकर आएगा।
राजस्व संरक्षण और कानून का पालन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता
चंडीगढ़ का आबकारी एवं कराधान विभाग सार्वजनिक स्वास्थ्य और सरकारी राजस्व की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विभाग का उद्देश्य शराब वितरण और बिक्री में निष्पक्षता, पारदर्शिता और वैधता सुनिश्चित करना है। इन प्रयासों से कानून के शासन को मजबूती मिलेगी और करदाताओं के हित संरक्षित होंगे।
अधिकारियों ने दोहराया कि कड़ी सतर्कता और सख्त प्रवर्तन के जरिए आबकारी व्यापार को वैध और पारदर्शी बनाए रखने का प्रयास जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →