चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं ने अर्पित किया 45 लाख से अधिक का चढ़ावा, लाखों ने किए माता के दर्शन
रमेश गोयत
पंचकूला, 6 अप्रैल।
चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका और चंडीमाता मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार को ही तीनों मंदिरों में कुल 45 लाख 13 हजार 189 रुपये का चढ़ावा अर्पित किया गया, जो श्रद्धा और आस्था की गहराई को दर्शाता है।
माता मनसा देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सागर
शनिवार को श्री माता मनसा देवी मंदिर में 1 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मंदिर में श्रद्धालुओं ने 39 लाख 12 हजार 897 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए। इसके साथ ही 2 नग सोना और 133 नग चांदी के आभूषण भी भेंट किए गए।
श्री काली माता मंदिर कालका में भी श्रद्धालुओं ने अपनी भक्ति का परिचय देते हुए 5 लाख 83 हजार 992 रुपये नकद और 32 नग चांदी के आभूषण दान किए।
चंडीमाता मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने 16 हजार 300 रुपये की राशि श्रद्धा से अर्पित की।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं के विशेष प्रबंध
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं सुविधाओं के विशेष प्रबंध किए गए। पूरे मेले के दौरान मंदिर परिसर में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं और शीतल जल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया।
मंदिर समिति ने जताया आभार
मंदिर प्रबंधन समिति ने भक्तों के अनुशासन और भक्ति भाव की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के सहयोग से यह आयोजन सफल और सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →