Leh Railway Line : लेह तक रेल पहुंचने का सपना होगा पूरा, Railway Ministry ने शुरू किया सर्वे, कुल्लू में लगी बुर्जियां
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 07 अप्रैल 2025:
देश की सबसे महत्वाकांक्षी और सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण लेह रेलवे लाइन परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली है। इस परियोजना के तहत अब कुल्लू जिले में रेलवे ट्रैक एलाइनमेंट (सेंटर सर्वे) का कार्य शुरू हो गया है। सेटेलाइट सर्वे के आधार पर ट्रैक के संभावित मार्ग को चिन्हित करते हुए वहां बुर्जियां लगाई जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, यह रेललाइन मंडी जिले के नगवाईं क्षेत्र से एक फ्लाईओवर के माध्यम से शुरू होकर हुरला के रास्ते कुल्लू जिले में प्रवेश करेगी। आगे यह ट्रैक हुरला, रूआडु, कहुधार होते हुए जिया तक पहुंचेगा।
सूत्रों के अनुसार, जिया से तलोगी तक एक लंबी सुरंग का निर्माण प्रस्तावित है। इसके बाद ट्रैक तलोगी से बनौंतर होते हुए अंगुडोभी तक पहुंचेगा।
अंगुडोभी और देवधार में रेलवे स्टेशन बनाए जाने की योजना भी तैयार की जा रही है।
ट्रैक का अगला हिस्सा नेऊली से होते हुए सेऊबाग तक जाएगा, और फिर रायसन के निकट व्यास नदी पार करके कटरांई होते हुए मनाली पहुंचेगा। फिलहाल, पूरे मार्ग पर रेलवे ट्रैक चिन्हित करने का कार्य तेजी से जारी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →