अंबाला-पंचकूला के बीच बनेगा नया राष्ट्रीय राजमार्ग, सीधी कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती: अनिल विज
डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास अंबाला-साहा रोड भी बनेगी चार लेन की, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए निर्देश
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 7 अप्रैल — हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अंबाला से पंचकूला तक सीधी और त्वरित कनेक्टिविटी को मज़बूती देने के लिए एक नया 4/6 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित किया जाएगा। यह राजमार्ग एनएच-72 पर बलदेव नगर (अंबाला) से शुरू होकर एनएच-344 पर पंचकूला के खतौली गांव तक पहुंचेगा। यह नई सड़क दोनों शहरों के बीच यात्रा समय को कम करेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देगी।
विज ने बताया कि इस प्रस्ताव को लेकर उन्होंने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था, जिस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए गडकरी ने अधिकारियों को इस परियोजना को शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
सामरिक और आर्थिक दृष्टि से अहम है नया राजमार्ग
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह राजमार्ग न केवल अंबाला और पंचकूला/चंडीगढ़ को सीधे जोड़ेगा, बल्कि सामरिक दृष्टिकोण से भी अहम है। साथ ही यह पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा। इस परियोजना से स्थानीय व्यापार, पर्यटन और उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा।
अंबाला-साहा रोड भी बनेगी चार लेन की, एयरपोर्ट तक मिलेगी बेहतर सुविधा
इसके साथ ही विज ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि अंबाला के डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सामने इंदिरा चौक से जीटी रोड (जग्गी सिटी सेंटर) तक की अंबाला-साहा रोड को भी चार लेन का बनाया जाएगा। यह कार्य भी केंद्रीय स्तर पर स्वीकृत कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क के उन्नयन से एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों को बेहतर, तेज़ और सुगम सुविधा मिलेगी। इससे यातायात दबाव में कमी आएगी और क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास भी होगा।
विज ने इस विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार हरियाणा के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है, और ये परियोजनाएं उसी का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →