चैत्र नवरात्र को 42 लाख 56 हजार 637 रूपये रामनवमी के दिन आया चढावा
1 लाख 40 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन
रमेश गोयत
पंचकूला, 7 अप्रैल। चैत्र नवरात्र मेले में रामनवमी रविवार को श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर व चंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने 42 लाख 56 हजार 637 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 1 लाख 40 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
श्री माता मनसा देवी मंदिर में 33 लाख 55 हजार 679 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 38 हजार 458 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 3 लाख 62 हजार 500 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।
इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में 2 सोने के नग, चांदी के 85 नग व काली माता मंदिर कालका में 1 सोने का नग, 74 चांदी के नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →