मिडनेस्कॉन '25 में पंचकूला के चिकित्सकों का जलवा, नेशनल लेवल क्विज में जीता प्रथम पुरस्कार
सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार ने टीम को दी बधाई, कहा - यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 7 अप्रैल: करनाल में आयोजित मिडनेस्कॉन '25 नेशनल इवेंट में पंचकूला के सिविल अस्पताल, सेक्टर-6 के ईएनटी विभाग की टीम ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। यह कार्यक्रम भारतीय न्यूरोलॉजिकल और इक्विलिब्रियोमेट्रिक सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
पंचकूला की टीम ने न सिर्फ क्विज प्रतियोगिता बल्कि पेपर और पोस्टर प्रजेंटेशन में भी सक्रिय भागीदारी निभाई। दो दिवसीय इस इवेंट में उनकी शानदार प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया। विजेता टीम को बधाई देते हुए सिविल अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. मुक्ता कुमार ने कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच भी प्रदान करती हैं।”
डॉ. मुक्ता ने बताया कि यह गौरव की बात है कि नेशनल लेवल के इस मंच पर पंचकूला का सिविल अस्पताल एकमात्र जिला स्तरीय (माध्यमिक देखभाल) संस्थान था, जबकि बाकी टीमें देश के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों से थीं।
कार्यक्रम में DNB चिकित्सकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। डॉ. सुखदीप कौर को विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने निस्टैग्मस पर अपने विचार साझा किए। वहीं, डॉ. आभा सिंगला पेपर प्रस्तुतियों के सत्र की समन्वयक रहीं। पंचकूला की DNB रेजिडेंट्स टीम द्वारा क्विज प्रतियोगिता में जीता गया प्रथम पुरस्कार उनके कठिन परिश्रम और उत्कृष्टता का प्रमाण है।
यह कार्यक्रम चिकित्सा जगत के लिए एक अकादमिक उत्सव बनकर उभरा, जिसने सभी प्रतिभागियों को न केवल नया सीखने का अवसर दिया बल्कि पेशेवर नेटवर्क को भी मजबूत किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →