डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर चंडीगढ़ प्रशासन ने निकाली 'जय भीम पदयात्रा'
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 13 अप्रैल 2025:
भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा रविवार को 'जय भीम पदयात्रा' का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय, एकता और संवैधानिक मूल्यों की भावना को समर्पित यह पदयात्रा सेक्टर 37 स्थित डॉ. अंबेडकर भवन से शुरू होकर सेक्टर 42 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक पहुंची।
संविधान की प्रस्तावना का वाचन और पुष्पांजलि से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, जिसके बाद सभी प्रतिभागियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रेरणा पुरी ने दिखाई हरी झंडी, दिलाई शपथ
चंडीगढ़ प्रशासन की खेल सचिव प्रेरणा पुरी ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उपस्थित लोगों को सामाजिक समानता और समावेशी समाज की दिशा में कार्य करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि “डॉ. अंबेडकर का जीवन आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, और हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लेना चाहिए।”
खेल विभाग और युवा संगठन भी रहे शामिल
इस अवसर पर खेल निदेशक सौरभ अरोड़ा, संयुक्त खेल निदेशक महेंद्र सिंह, खेल विभाग के अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र संगठन के प्रतिनिधि, और डॉ. अंबेडकर भवन समिति के सदस्य भी पदयात्रा में शामिल हुए।
400 से अधिक छात्रों की भागीदारी
पदयात्रा में 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न खेल विधाओं के एथलीट, शिक्षा विभाग के छात्र और एनएसएस स्वयंसेवक शामिल थे। युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष बना दिया और यह साबित किया कि आज की पीढ़ी संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग है।
समापन पर लिया राष्ट्र निर्माण का संकल्प
पदयात्रा का समापन सेक्टर 42 के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों और आदर्शों को अपनाने तथा राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा ली।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →