धूम धाम से हुई सुखबीर बादल की बेटी हरकीरत कौर की शादी, पहुंची बड़ी हस्तियां, देखें तस्वीरें
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली,12 फरवरी, 2025 :
आज दिल्ली में सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत कौर की सिख रीति-रिवाज से तेजवीर सिंह से शादी हुई। इस अवसर पर बादल परिवार के सदस्यों एवं रिश्तेदारों के अलावा विभिन्न दलों के राजनीतिक नेताओं, धार्मिक एवं सामाजिक हस्तियों सहित देश भर से विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद थीं।
बड़ी संख्या में अकाली नेता भी उपस्थित थे। शादी में उपस्थित प्रमुख हस्तियों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, रवि प्रकाश, Trident Group के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता,अखिलेश यादव, अनुराग ठाकुर, अभय चौटाला, चौटाला परिवार से दुष्यंत चौटाला, अजीत के प्रधान संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द, दिल्ली से सरना भाई, नीरेश गुजराल, मनजीत सिंह जीके, अरविंद खन्ना, काका रणदीप सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार और पीटीसी के एमडी रवींद्र नारायण भी शामिल हुए।
![](http://www.babushahihindi.com/upload/cke/1739373851_Babushahi.com (21).jpg)
![](http://www.babushahihindi.com/upload/cke/1739373835_Babushahi.com (20).jpg)
![](http://www.babushahihindi.com/upload/cke/1739373818_Babushahi.com (22).jpg)
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →