खनौरी मोर्चा से दवा लेने पीजीआई जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत
रवि जखू
चंडीगढ़, 12 फरवरी- खनौरी मोर्चा से दवा लेने पीजीआई जा रहे एक किसान की सड़क हादसे में मौत होने की खबर है। मृतक की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ काला बडलाडा पुत्र मोहर सिंह निवासी बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार चरणजीत सिंह अपनी किडनी की दवा लेने के लिए खनौरी मोर्चा से पीजीआई चंडीगढ़ जा रहा था कि रास्ते में उसकी टक्कर एक आवारा पशु से हो गई, जिससे वह घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे सड़क सुरक्षा बल द्वारा सरकारी अस्पताल सेक्टर 16 में भर्ती कराया गया, जहां से उसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
किसान चरणजीत सिंह बीकेयू सिद्धू से जुड़े थे और खनौरी में मोर्चे पर सेवाएं दे रहे थे।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →