पंचकूला में शुरू हुआ रेडक्रॉस एवं सेंट जॉन एंबुलेंस का 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
रमेश गोयत
पंचकूला, 19 मार्च – भारतीय रेडक्रॉस समिति एवं सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत) हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के तत्वावधान में श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, लक्ष्मी भवन धर्मशाला, पंचकूला में 8 दिवसीय गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर 18 मार्च से 25 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें प्राथमिक चिकित्सा और गृह परिचर्या से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अंकुश मिगलानी ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा राज्य शाखा के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने हरियाणा से आए सभी प्रवक्ताओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें समाज में प्राथमिक चिकित्सा की जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा,
"सभी प्रवक्ता रेडक्रॉस व सेंट जॉन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करें और विद्यार्थियों, उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों एवं आमजन को प्राथमिक सहायता के बारे में प्रशिक्षित करें।"
उन्होंने खासतौर पर सीपीआर, रक्तस्राव को रोकने, हड्डी टूटने पर पट्टी बांधने जैसी जीवन रक्षक तकनीकों पर अधिक जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता बताई और सभी प्रवक्ताओं से जगह-जगह प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाने का आह्वान किया।
सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी
पानीपत से आए गौ सेवा आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता आर्य सुनील कुमार ने रेडक्रॉस एवं सेंट जॉन की गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ अन्य सामाजिक विषयों पर भी समाज को जागरूक करने की जरूरत है।
प्रशिक्षण शिविर में विशेषज्ञों की टीम
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं सेंट जॉन एंबुलेंस (भारत) हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान एवं सहायक शिविर निदेशक अनिल धीमान ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की।
राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर सुनीता ढुल ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि राज्य फर्स्ट एड ट्रेनर एम.सी. धीमान, चंद्रपाल, अंजू शर्मा, रविंद्र कुमार ने प्राथमिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।
प्रतिभागियों की सक्रिय उपस्थिति
इस अवसर पर राज्य मुख्यालय से अधीक्षक दीपक नासा, सहायक चंद्र मोहन और विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी कविता सरकार, मीनाक्षी, अनिल इंदल, नरेश कुमार, गंभीर सिंह, कृष्ण कुक्कड़, अंजू रानी आदि मौजूद रहे।
यह प्रशिक्षण शिविर प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रशिक्षित प्रवक्ताओं को समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →