Himachal Breaking: विमल नेगी मामले में निदेशक हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन देशराज सस्पेंड
बाबूशाही ब्यूरो, 19 मार्च 2025
शिमला। एचपीपीसीएल के जीएम विमल नेगी की मौत के मामले में सरकार ने एक और बड़ा एक्शन लिया है। प्रताड़ना संबंधी परिजनों के आरोप और प्रारंभिक जांच के बाद निदेशक हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन देशराज को सस्पेंड कर दिया गया है।
गौर हो कि बुधवार दोपहर को
एचपीपीसीएल के एमडी हरिकेश मीणा और डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देश राज को पद से हटाया गया था।
वहीं इस पूरे मामले की जांच एसीएस होम ओंकार चंद शर्मा को सौंपी गई है। शर्मा को 15 दिन में यह जांच पूरी करनी होगी।
वहीं, आईएएस राकेश प्रजापति व सुरेंद्र कुमार को विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। विमल नेगी की मौत के मामले लोगों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया में यह मामला दिन भर चर्चा का विषय रहा। (एसबीपी)
https://drive.google.com/file/d/1wtXiBu6Ep_qZ5WutlIkCt-qDlWbhU_Uc/view?usp=drivesdk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →