पंजाब पुलिस में बंपर भर्तियां, 1746 पदों के लिए 21 फरवरी से करें आवेदन
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 12 फरवरी, 2025 :
पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के 1746 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी। कांस्टेबल के पदों के लिए निर्धारित योग्यताएं पूरी करने वाले सभी उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
योग्यता एवं आयु सीमा:
-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए।
-भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
-अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में भाग लेने के लिए फॉर्म केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन के साथ श्रेणी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक होगा। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपये, एससी/एसटी/बीसी/ओबीसी (केवल पंजाब राज्य) वर्ग के लिए 650 रुपये तथा पंजाब के भूतपूर्व सैनिकों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
नोटिफिकेशन डिटेल में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
https://drive.google.com/file/d/1xfBM4hHV0MQhtFD6mUwazqj1w4_e_Mqb/view?usp=sharing
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →