एडवोकेट तनुज गोयल की उच्च न्यायालय लीगल सर्विसेज कमेटी पैनल में नियुक्ति
जनहित, समाज सेवा और कानून की त्रिवेणी से रचते नए आयाम
चंडीगढ़।
सामाजिक सरोकारों, मानवाधिकारों और जनहित से जुड़े मुद्दों को निर्भीकता और समर्पण के साथ उठाने वाले, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सम्मानित युवा अधिवक्ता एडवोकेट तनुज गोयल को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ की हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी के लीगल एड काउंसिल पैनल में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके विधिक ज्ञान, सामाजिक प्रतिबद्धता एवं जनसेवा के प्रति अपार समर्पण का प्रमाण है। यह नियुक्ति जरूरतमंदों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। तनुज गोयल इस नई भूमिका के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़े हैं।
एडवोकेट तनुज गोयल न केवल एक कर्मठ अधिवक्ता हैं, बल्कि एक समर्पित समाजसेवी, लेखक और युवा प्रेरक के रूप में भी जाने जाते हैं। वे फ्रेंड्स टू हेल्प संस्था के माध्यम से रक्तदान की राष्ट्रव्यापी मुहिम को वर्षों से गति दे रहे हैं और अब तक 37 बार रक्तदान कर चुके हैं और देशभर में युवा वर्ग को समाज सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
जब से उन्होंने वकालत के क्षेत्र में कदम रखा है, तब से वे आमजन की समस्याओं को सशक्त आवाज़ दी है। ट्रैफिक लाइट्स की व्यवस्था, रेलवे स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं की माँग, डिजिटल भुगतान प्रणाली का विस्तार – ऐसे कई जनहित के मुद्दे हैं जिन्हें उन्होंने प्रभावी रूप से उठाया है।
उनकी सामाजिक सक्रियता को और मान्यता उस समय मिली जब महामहिम राज्यपाल द्वारा उन्हें हरियाणा राज्य रेड क्रॉस सोसायटी की राज्य कार्यकारिणी समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। विगत दो वर्षों से वह इस दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज के कमजोर वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वर्तमान में वे महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश में मुख्य कानूनी सलाहकार के रूप में सेवाएँ दे रहे हैं।
एडवोकेट तनुज गोयल की अन्य उपलब्धियों में शामिल हैं:
• फतेहाबाद जिले के चुनाव ब्रांड एंबेसडर (2019) के रूप में चुनाव विभाग, हरियाणा द्वारा नियुक्ति।
• बेल्जियम (यूरोप) के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया जाना।
• पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ (सेक्टर-11 कॉलेज) द्वारा “शानदार पूर्व छात्र” की श्रेणी में चयन।
• भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राज्यपाल अवार्ड प्राप्त करना।
• युवा लेखक एवं कवि के रूप में “तनुज की कलम” के नाम से लेखन कार्य करना।
इस नई नियुक्ति के साथ, एडवोकेट तनुज गोयल अब उच्च न्यायालय स्तर पर नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए कार्यरत रहेंगे, जिससे न्याय तक पहुंच को और अधिक प्रभावशाली एवं सुलभ बनाया जा सकेगा।
एडवोकेट तनुज गोयल का कहना है –
"मुझे गर्व है कि मैं अपने क्षेत्र, राज्य और देश की सेवा विधिक और सामाजिक माध्यमों से कर पा रहा हूँ। यह मेरे लिए दायित्व के साथ-साथ एक साधना है। मेरा सपना है कि कोई भी नागरिक, चाहे वह कितना भी वंचित क्यों न हो, उसे न्याय से वंचित न रहना पड़े। यह नियुक्ति मेरे लिए सेवा का एक और मौका है। न्याय केवल सामर्थ्यवानों का नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद का अधिकार है। मैं समर्पण के साथ यह दायित्व निभाऊंगा।"
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →