चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का "सीयू फेस्ट 2025" हुआ संपन्न,थिएटर,लिटरेरी, फाइन आर्ट्स, मॉडलिंग,म्यूजिक तथा डांस में छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ‘सीयू फेस्ट-2025’ हुआ संपन्न, फैशन शो रहा आकर्षण का मुख्य केंद्र
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का "सीयू फेस्ट 2025" हुआ संपन्न, 60 से अधिक छात्रों को ‘आर्टिस्ट अचीवर्स अवार्ड्स 2025’ से किया गया सम्मानित
फैशन शो, बैटल ऑफ बैंड्स और डांस परफॉरमेंस ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के ‘सीयू फेस्ट-2025’ को बनाया यादगार
हरजिंदर सिंह भट्टी
मोहाली (घड़ुआं), 22 अप्रैल: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय "सीयू फेस्ट 2025" आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। फेस्ट के दूसरे दिन भी प्रतियोगिताओं में डुएट डांस, सोलो डांस, फोक डांस (सोलो), डिबेट, इंडियन ग्रुप सॉन्ग, वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, कार्टूनिंग, मेहंदी, फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, स्पेशल वन एक्ट प्ले और बहुचर्चित बैटल ऑफ बैंड्स जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। हर प्रस्तुति में छात्रों की मेहनत और कला का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। दो दिनों तक चले फेस्ट में मॉडलिंग, फाइन आर्ट्स, थिएटर, लिटरेरी, म्यूजिक और डांस की छह प्रमुख श्रेणियों के अंतर्गत कुल 32 प्रतियोगिताएं में 2,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
एआईसीटीई में सलाहकार-I और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU), दिल्ली की पूर्व अतिरिक्त सचिव डॉ. ममता रानी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रही। इस अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रोफेसर डॉ. आरएस बावा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
.jpg)
अंतिम दिवस का मुख्य आकर्षण डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन एंड डिज़ाइन (यूआईडी) द्वारा आयोजित सिजलिंग फैशन शो 'फैशन सूत्र' 25 रहा। फैशन शो में छात्रों ने खूबसूरती से भारतीय और पश्चिमी परिधानों में रैंप वॉक किया। फेस्ट का समापन बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक ज़ुबिन नौटियाल के लाइव कॉन्सर्ट के साथ हुआ। उनके गीतों ने छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
.jpg)
फेस्ट के समापन अवसर पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के अलावा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर थिएटर,लिटरेरी, फाइन आर्ट्स, मॉडलिंग,म्यूजिक तथा डांस आदि में प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 से अधिक छात्रों को आर्टिस्ट अचीवर्स अवार्ड्स 2025 और 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →