Himachal News: सोनू गैंग का सरगना दोरजे मनाली से अरेस्ट; अब तक 34 आरोपियों की गिरफ्तारियां, दो महिलाएं भी शामिल
शिमला में आशा और अटवाल गैंग के साथ चला रहा था चिट्टे का रैकेट
शिमला, 22 अप्रैल 2025 :
शिमला पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी के गिरोह सोनू गैंग के सरगना लाकपा दोरजे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
शिमला पुलिस की रामपुर थाना की टीम ने एसपी शिमला संजीव गांधी के नेतृत्व में मनाली से लाकपा दोरजे को गिरफ्तार किया है। यह कुल्लू और शिमला जिला में काफी वर्षों से चिट्टा तस्करी का रैकेट चला रहा था। लाकपा दोरजे की गिरफ्तारी से अटवाल, आशा और सोनू गैग का कुल्लू में चल रहा नशे का रैकेट ध्वस्त हो गया है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गिरोह नशा तस्करी गिरोह काफी समय से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी व शिमला जिला में सक्रिय था। पुलिस अभी तक इस नशा तस्करी गिरोह के 34 आरोपियों, जिसमें तीन महिलाएं तथा दो आरोपी बाहरी राज्य पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनको सलाखों के पीछे डाला है।
बता दें कि रामपुर थाने की डिटेक्शन टीम ने तीन मार्च को दो व्यक्तियों सोहन लाल पुत्र दीवान चंद निवासी गांव शलोवा डाकघर तेवन तहसील करसोग जिला मंडी व उम्र 32 साल और इसकी पत्नी गीता श्रेष्ट व उम्र 25 साल से 26.68 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।
मामले की तफ्तीश पर अभी तक रामपुर पुलिस ने बेहतरीन कार्य करते हुए इस नशा तस्करी गिरोह के 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी शिमला, मंडी, कुल्लू व बाहरी राज्य पंजाब से संबंध रखने वाले हैं।
आरोपी लाकपा दोरजे पुत्र तेनजिंग शेरपा निवासी गांव रांगडी डाकघर और तहसील मनाली जिला कुल्लू व उम्र 40 साल को मनाली से गिरफ्तार किया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →