Himachal Weather Update: आज बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार; प्रचंड गर्मी से मिलेगा छुटकारा, तूफान का अलर्ट जारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 10 अप्रैल 2025: हिमाचल में आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश, तूफान व ओलावृष्टि का अलर्ट दिया है। हिमाचल के लोग चाहते हैं कि मौसम बदले क्योंकि यहां मैदानी इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ रही है, तो वहीं मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी कोई ज्यादा राहत नहीं है।
शिमला में हालांकि दोपहर का मौसम पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा ठीक रहा और लोगों को ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं हुआ है, परंतु फिर भी लोग बारिश चाहते हैं, जिन्हें गर्मी सताने लगी है।
मैदानी क्षेत्र ऊना का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन व सुंदरनगर में भी लोगों को प्रचंड गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदेश में 10 व 11 अप्रैल को बारिश, तूफान व ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में अगर बारिश होती है, तो लोगों को पड़ रही गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है।
रातें भी होने लगीं गर्म
प्रदेश में दिन के साथ रात को भी लोगों को अब गर्मी सता रही है। पांवटा साहिब में न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। देहरागोपीपुर में 20.0, धौलाकुंआ, कांगड़ा, धर्मशाला व नाहन में 18 डिग्री से अधिक दर्ज किया है। तापमान में बढ़ोतरी आने से यहां पर लोगों को रात के समय भी पसीने छुड़ाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान अगर सटीक बैठता है, तो प्रदेश में जनता को अगामी दिनों के दौरान गर्मी से राहत मिल सकती है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →