CHD : तीन गुना बढ़े प्रॉपर्टी टैक्स के विरोध में डिप्टी मेयर तरुणा मेहता का इस्तीफा, बीजेपी और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़ 17 अप्रैल। नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स तीन गुना बढ़ाने के विरोध में डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने हाउस टैक्स कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। तरुणा मेहता ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि जब बिना कमेटी में चर्चा किए सीधे हाउस में एजेंडा लाया गया, तब इस कमेटी की कोई उपयोगिता नहीं रह जाती।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एक सोची-समझी साजिश के तहत हाउस टैक्स कमेटी को नजरअंदाज किया और सीधे मेयर के जरिए टैक्स बढ़ाने का एजेंडा हाउस में लाकर उसे जानबूझकर रिजेक्ट करवाया, ताकि प्रशासन को कानूनी रास्ता मिल सके और वह अपनी मर्जी से टैक्स लागू कर सके।
तरुणा मेहता ने बीजेपी, मेयर और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यह फैसला जनता के हितों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अब जब पूरे शहर में विरोध की लहर है, तो बीजेपी पार्षद इस्तीफे की पेशकश कर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
उन्होंने यह भी दावा किया कि जिन अधिकारियों ने टैक्स बढ़ाया है, वे खुद नगर निगम के करोड़ों रुपये के डिफॉल्टर हैं। अगर वे ही टैक्स चुका दें तो निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार आ सकता है।
तरुणा मेहता ने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ लगातार आवाज उठाएगी और जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →