Himachal News: J&K से जुड़े हिमाचल में चिट्टा तस्करी के तार, तस्करों ने शिमला-हमीरपुर में फैलाया था नशा बेचने का रैकेट
अखनूर में कार्रवाई, शिमला पुलिस का मिशन क्लीन भरोसा दिखा रहा असर
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 21 अप्रैल 2025 : हिमाचल में चिट्टा तस्करी के तार अब जम्मू-कश्मीर के अखनूर से जुड़ गए हैं। शिमला पुलिस ने शिमला में पकड़े चिट्टा तस्कर के बैंकवर्ड लिंकेज आधार पर कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के अखनूर में कार्रवाई की है। शिमला पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि चिट्टा तस्करों ने शिमला और हमीरपुर में चिट्टा तस्करी का रैकेट फैलाया था।
शिमला पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर फैले चिट्टा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए कई कड़ियों को जोड़ा और गिरफ्तारियां की हैं। शिमला पुलिस का नशे के खिलाफ जारी विशेष अभियान ‘मिशन क्लीन भरोसा’ एक बार फिर असरदार साबित हुआ है। इस कार्रवाई की शुरुआत न्यू शिमला से मोती शर्मा की गिरफ्तारी के साथ हुई, जिसके पास से 23.720 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी।
पूछताछ में मोती शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के अशोक खजुरिया उर्फ शर्मा उर्फ बिल्ला का नाम उजागर किया, जो इस नशे के अवैध कारोबार का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मोती शर्मा, अशोक खजुरिया के साथ मिलकर शिमला और हमीरपुर जिलों में नशे की आपूर्ति करता था। नशे की बिक्री से मिले पैसे अपनी बहन के बैंक खाते से सरिता नामक महिला के खाते में ट्रांसफर किए जाते थे।
सरिता जम्मू-कश्मीर के अखनूर की निवासी है। शिमला पुलिस की टीम ने जब जम्मू-कश्मीर पहुंची और सरिता से पूछताछ की, तो खुलासा हुआ कि उसका बैंक खाता उसका बेटा राहुल इस्तेमाल करता था। पूछताछ में राहुल ने यह स्वीकार किया कि वह अपने मामा अशोक खजुरिया के साथ मिलकर नशे के कारोबार में शामिल था। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →