INDIA में HMPV वायरस की एंट्री, हरियाणा सरकार ने जारी की गाइडलाइन
बाबुशाही ब्यूरो
रोहतक, 10 जनवरी। भारत में चीन से एक नए वायरस HMPV की एंट्री हो चुकी है, जिसे लेकर हरियाणा सरकार ने अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है। राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान पीजीआईएमएस रोहतक ने इस वायरस को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अस्पताल में वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. एच के अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि इस वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि यह वायरस कोविड-19 की तरह ज्यादा घातक नहीं है, और इससे बचने के लिए केवल सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि HMPV वायरस खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों में तेजी से फैलता है, लेकिन इसमें जान का खतरा नहीं है। हालांकि, हरियाणा प्रदेश में अभी तक इस वायरस का कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन अस्पताल में इसकी इलाज की तैयारी पूरी कर ली गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →