Himachal News: नए प्रोजेक्टों के लिए बदलेंगे नीति; CM सुक्खू बोले, हमारी शर्तों को नहीं मानेंगे, तो वापस लेंगे प्रोजेक्ट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 30 मार्च 2025: प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाने के लिए सरकार नीति में परिवर्तन करेगी। उन्होंने कहा कि यहां प्रोजेक्टों के लिए जो रियायतें देनी होंगी वे सरकार देगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा का दोहन हो।
सीएम ने साफ कहा कि ऊर्जा विकास हिमाचल की प्राथमिकता है, मगर प्रदेश की संपदा को लुटने नहीं देंगे। हमारी शर्तों को जो नहीं मानेगा, उससे प्रोजेक्ट वापस लिए जाएंगे। शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि पानी हमारी सबसे बड़ी संपदा है, जिसका उचित दोहन होना जरूरी है। सरकार ने सत्ता में आकर अपनी बहुमूल्य संपदा की खोज की, जिसमें सबसे प्रमुख पानी, जो प्रदेश को वर्ष 2032 तक देश के सबसे अमीर राज्यों में खड़ा कर सकता है।
हिमाचल को सेल्फ मेड बनाने के लिए पानी बेहद जरूरी है। आज हिमाचल में प्रोजेक्ट लगाकर एसजेवीएनएल 67 हजार करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है, जिसमें हिमाचल की भी इक्विटी शेयर है, परंतु उनके साथ कुछ प्रोजेक्टों में जो समझौते पूर्व सरकार ने किए, वे हिमाचल के हक में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर परिस्थितियों के अनुरूप नीतियों में परिवर्तन होता है।
एसजेवीएनएल, एनएचपीसी व एनटीपीसी को कहा गया है कि वे नए बन रहे प्रोजेक्टों में हिमाचल को नई नीति के अनुसार 12, 18 व 30 फीसदी की रॉयल्टी दे और साथ ही 40 साल के बाद प्रोजेक्ट हिमाचल को सौंप दें। अगर वेे ऐसा नहीं करेंगे, तो उनसे प्रोजेक्ट वापस लिए जाएंगे, जिसके लिए कार्रवाई चल रही है। सीएम ने कहा कि तेलंगाना राज्य के साथ भी इन्हीं शर्तों पर करार हुआ है, जो अपफ्रंट प्रीमियम भी हिमाचल को दे रहे हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →