Himachal Exise News : छुट्टी के दिन खुले रहेंगे आबकारी दफ्तर, 01 अप्रैल से लागू होगी नई एक्साइज पॉलिसी
डिस्टिलरी से ठेके तक शराब ले जाने की छूट, दो दिन तक चलता रहेगा कामकाज
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 30 मार्च 2025 : आगामी दो दिनों तक सार्वजनिक अवकाश के बावजूद आबकारी एवं कराधान विभाग के दफ्तर खुले रहेंगे। विभाग के आयुक्त ने सभी फील्ड अधिकारियों को इसके निर्देश जारी किए हैं और उन सभी को कहा गया है कि वह रविवार व सोमवार को अवकाश के दिन भी अपने कार्यालय खुले रखेंगे।
क्योंकि पहली अप्रैल से प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो रही है, जिसके तहत यहां पर नई शराब की दुकानें खुलनी हैं। यानी शराब ठेके नए सिरे से खोले जाएंगे इसलिए उस प्रक्रिया में किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसलिए आबकारी विभाग के दफतरों को खुला रखने को कहा गया है। इसके साथ शराब की डिस्टिलरी और बॉटलिंग प्लांट्स से शराब ठेकों के लिए शराब की सप्लाई पर भी किसी तरह की रोक नहीं होगी।
अमूमन आखिरी दिन यानी 31 मार्च को शराब ठेकों को बंद कर दिया जाता है और पहली अप्रैल को वैसे ही शराब ठेके बंद रहते हैं, लेकिन इस बार 30 मार्च व 31 मार्च को यह बंद नहीं होंगे बल्कि नए खुलने वाले ठेकों में शराब की सप्लाई जारी रहेगी। आबकारी कराधान विभाग के आयुक्त ने कहा है कि होलसेल डिपो व रिटेलर को शराब की सप्लाई से रोका नहीं जाएगा बल्कि वह आसानी से अपना काम कर सकेंगे। जो रेवेन्यू रिक्वायरमेंट सरकार ने तय कर रखी है उसको सुनिश्चित बनाने के लिए इस तरह का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ नए शराब ठेकों की नीलामी व दूसरी प्रक्रिया में बाधा न आए इसलिए भी आबकारी महकमों के दफ्तरों को बंद नहीं करने का निर्णय लिया गया है, जबकि रविवार 30 मार्च को और सोमवार को ईद उल फित्तर की छुट्टी है मगर आबकारी विभाग में यह अवकाश नहीं होगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →