Himachal News: हिमाचल में अजब मामला! छत पर सोया था पति, पत्नी ने पुलिस में दे दी लापता होने की शिकायत; जानें मामला
बाबूशाही ब्यूरो
हमीरपुर, 30 मार्च 2025: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत लंबलू में मकान की छत पर सोये पति की उसकी पत्नी ने अनजाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। हालांकि शिकायत देने के बाद जब महिला घर गई तो पति को देखकर आश्वर्यचकित रह गई। लंबलू में नेपाली मूल का व्यक्ति अपने परिवार संग किराये के कमरे में रहता है। वह नजदीक की दुकान में काम करता है।
सुबह जब महिला उठी तो अपने पति को सामने न पाकर परेशान हो गई। महिला ने व्यक्ति को हर जगह ढूंढा, लेकिन वह छत पर देखना भूल गई।
हालांकि व्यक्ति छत पर सोया हुआ था, लेकिन महिला को इसका पता नहीं चल पाया। उसने पुलिस थाना हमीरपुर में पति के लापता होने की शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई। हालांकि जब शिकायत देने के बाद महिला घर पहुंची तो उसने पति को अपने सामने पाया।
थाना प्रभारी हमीरपुर यादेश ठाकुर ने कहा कि व्यक्ति के लापता होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। लेकिन व्यक्ति मकान की छत पर सोया हुआ था। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →