पंचकूला में स्व. अश्विनी गुप्ता रक्तदान शिविर का आयोजन, हरियाणा खेल कल्याण संघ ने किया सुमन सैनी का स्वागत
रमेश गोयत
पंचकूला, 30 मार्च 2025: पंचकूला में स्व. अश्विनी गुप्ता रक्तदान शिविर के दौरान हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के पदाधिकारियों ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और खेल कल्याण संघ के मुख्य संरक्षक ज्ञान चंद गुप्ता, संघ की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, महासचिव अमरजीत कुमार, और सदस्य रविंदर उपस्थित रहे।
रक्तदान महादान, समाज के लिए प्रेरणादायक पहल
रक्तदान शिविर के दौरान सुमन सैनी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिससे जरूरतमंदों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए आयोजकों की सराहना की और समाज को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और रक्तदान किया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →