रोहतक के लाल सूबेदार मेजर ओमपाल मुद्रिल को अंतिम सलामी, बेटे ने दी मुखाग्नि
बाबूशाही ब्यूरो
रोहतक, 13 अप्रैल: हरियाणा के रोहतक जिले ने एक और वीर सपूत को खो दिया। भारतीय सेना के सूबेदार मेजर ओमपाल मुद्रिल का रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सैन्य टुकड़ी ने शस्त्र झुका कर उन्हें अंतिम सलामी दी और “शहीद ओमपाल अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
मूलरूप से खिडवाली गांव निवासी ओमपाल मुद्रिल 1996 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में लखनऊ में तैनात थे। कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे और लखनऊ के सैन्य अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
शहीद का पार्थिव शरीर रविवार सुबह रोहतक पहुंचा। सेना की हिसार यूनिट के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अंतिम संस्कार हनुमान कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान से किया गया, जहां बेटे अंकित ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा अंकित और बेटी अंजलि हैं।
गांव और शहर भर से बड़ी संख्या में लोग इस अंतिम विदाई में शामिल हुए। नम आंखों से लोगों ने वीर जवान को अंतिम विदाई दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →